Surprise Me!

'Reels से नई पीढ़ी बर्बाद...', Madan Rathore ने संसद में उठाई युवाओं के लिए चिंता|Parliament Session

2025-12-12 15 Dailymotion

राजस्थान के राज्यसभा सांसद मदन राठौर ने बढ़ते रील कल्चर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे कई वीडियो पारिवारिक मूल्यों को ठेस पहुंचा रहे हैं। उनके अनुसार देवर–भाभी जैसे पवित्र रिश्तों को हमारे समाज में मां–बेटे जैसा सम्मान दिया जाता है, लेकिन कुछ रील्स इन्हें गलत ढंग से दिखाकर माहौल बिगाड़ रही हैं। राठौर का मानना है कि ऐसी सामग्री न सिर्फ सांस्कृतिक मर्यादाओं को नुकसान पहुंचाती है बल्कि सामाजिक संतुलन भी बिगाड़ती है। उन्होंने मांग की कि अश्लील या भ्रामक रील बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और इसके लिए मजबूत कानून बनाया जाए। <br /> <br />#parliamentwintersession #debateonreels #MadanRathore #MadanRathoreOnReels #MPMadanRathore #BJP #BJPMPMadanRathore<br /><br />~ED.276~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon