राजस्थान के राज्यसभा सांसद मदन राठौर ने बढ़ते रील कल्चर पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे कई वीडियो पारिवारिक मूल्यों को ठेस पहुंचा रहे हैं। उनके अनुसार देवर–भाभी जैसे पवित्र रिश्तों को हमारे समाज में मां–बेटे जैसा सम्मान दिया जाता है, लेकिन कुछ रील्स इन्हें गलत ढंग से दिखाकर माहौल बिगाड़ रही हैं। राठौर का मानना है कि ऐसी सामग्री न सिर्फ सांस्कृतिक मर्यादाओं को नुकसान पहुंचाती है बल्कि सामाजिक संतुलन भी बिगाड़ती है। उन्होंने मांग की कि अश्लील या भ्रामक रील बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और इसके लिए मजबूत कानून बनाया जाए। <br /> <br />#parliamentwintersession #debateonreels #MadanRathore #MadanRathoreOnReels #MPMadanRathore #BJP #BJPMPMadanRathore<br /><br />~ED.276~HT.408~
